Sariska Tiger Reserve: खनन से बाघों पर कितना असर?। AAPNI BAAT । Top News । Tiger Attack

  • 25:46
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. करीब 1 हजार 166 वर्ग किलोमीटर में फैले सरिस्का के पुनर्सीमांकन पर सवाल खड़े हो गए हैं. क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) के दायरे में पूरी तरह से व्यवसायीकरण और मानव दखल पर रोक है. लेकिन अब सरिस्का का कोर एरिया निर्धारित करने के लिए पुनर्सीमांकन के लिए सर्वे किया जा रहा है, जहां लगातार टाइगर का मूवमेंट है. सरिस्का के कोर एरिया के टहला क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट नहीं मानते हुए बफर जोन को कोर में बढ़ाने और टहला क्षेत्र को सरिस्का से हटाने का नया प्रस्ताव बनाया गया है. इसे लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. दरअसल, साल 2023 का मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर एरिया का 1 किलोमीटर और बफर के 10 किलोमीटर में व्यावसायिक ओर खनन गतिविधि पर पूर्ण रोक लगा दी थी. इसके चलते सरिस्का टहला क्षेत्र की 57 खान बंद कर दी गई थी. 

संबंधित वीडियो