Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के थडौली गांव में पहाड़ पर पैथर का मूवमेंट देख लोगों में दहशत फैल गई. उपखंड बौंली के ग्रामीण इलाकों से सटे वन क्षेत्र और रिहायशी इलाको में लगातार पैंथर के मूवमेंट से स्थानीय लोग घरों में रहने को मजबूर है. बौंली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में पेंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. थड़ोली गांव में पहाड़ पर एक साथ दो पैंथर घूमते हुए नजर आए. दोनों पैंथर करीब 20-25 मिनट तक चहलकदमी करते नजर आए.