सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथंभौर (Ranthambore) अभयारण्य में एक और बाघ की मौत हो गई है. बाघ टी-2309 की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इस बाघ की उम्र लगभग तीन साल है. टी-2309 अभयारण्य की एक बाघिन नूरी का शावक था. बाघ के शव को नाका राजबाग लाया जा रहा है. सोमवार को दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि, इस बाघ की मौत किस कारण से हुई इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन बाघ की लाश को देखते हुए ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि शायद उसकी मौत किसी जानवर के हमले से हुई है. सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. इससे पहले पिछले महीने नवंबर में भी रणथंभौर में एक बाघ (टी-86) की मौत हो गई थी.