साल की इस आखिरी और बड़ी बैठक में कई ऐतिहासिक फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए 'नई युवा नीति' (State Youth Policy) को मंजूरी दे सकती है, साथ ही चुनाव लड़ने के लिए 'दो संतान नियम' में बड़ी छूट देने पर भी मंथन किया जाएगा।