राजस्थान के बूंदी जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है, जहां भैंसखेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय 30 मासूम बच्चे स्कूल में ही मौजूद थे, लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से वे कमरे के अंदर बैठने के बजाय आंगन में धूप में पढ़ाई कर रहे थे। इसी वजह से एक बड़ी जनहानि टल गई।