भारत में एक शिक्षक वाले स्कूलों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन राजस्थान(Rajasthan) में अभी भी 7,000 से अधिक ऐसे स्कूल हैं जहां केवल एक शिक्षक है। देश में एक शिक्षक वाले स्कूलों(Schools) के मामले में राजस्थान छठे नंबर पर है। यह आंकड़े शिक्षा प्रणाली में गहरे सुधार की आवश्यकता को दर्शाते हैं।