Churu News: जेल में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है. जेल में पुलिस के चलाए गए तलाशी अभियान में एक मोबाइल फ़ोन (keypad mobile) मिला है एक keypad phone मिला है एक डोंगल मिला है और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है. जब की तलाश अभियान का पता चलते ही एक कीपैड मोबाइल(keypad mobile) फ़ोन से सिम निकाल कर उसे निगल गया. लगभग पाँच घंटे तक चले search अभियान के दौरान जेल के कोने कोने में तलाशी ली गई है.