जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है....दरअसल डोटासरा ने दावा किया कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में यमुना का जल शेखावाटी इलाके में नहीं आएगा ....वहीं रावत ने कहा कि डोटासरा अपनी मंशा साफ-साफ जाहिर करे....रावत ने कहा कि डोटासरा की मंशा शेखावाटी में पानी लाना नहीं बल्कि सियासी बयानबाज़ी करना है। #govindsinghdotasara #sureshrawat #bjp #congress #yamunawater #shekhawati