Wedding Function in Ummed Bhawan Jodhpur: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज जोधपुर स्थित उम्मेद भवन में होगी. पुत्र कार्तिकेय सिंह शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लेंगे. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री, राजनेता और कई उद्यमी आएंगे. लांसर लॉन से शाम 4 बजे बारात रवाना होगी. इसके बाद बद्री लॉन में वरमाला और फेरे होंगे. फेरों की रस्म करवाने के लिए पंडित विष्णु राजौरिया मध्य प्रदेश से जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे हैं. #cmbhajanlalsharma #shivrajsinghchouhan #wedding #ummedbhawn