जोधपुर में शिवराज के बेटे की शाही शादी, CM Bhajanlal होंगे शामिल

  • 6:26
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2025

Wedding Function in Ummed Bhawan Jodhpur: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज जोधपुर स्थित उम्मेद भवन में होगी. पुत्र कार्तिकेय सिंह शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लेंगे. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री, राजनेता और कई उद्यमी आएंगे. लांसर लॉन से शाम 4 बजे बारात रवाना होगी. इसके बाद बद्री लॉन में वरमाला और फेरे होंगे. फेरों की रस्म करवाने के लिए पंडित विष्णु राजौरिया मध्य प्रदेश से जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे हैं. #cmbhajanlalsharma #shivrajsinghchouhan #wedding #ummedbhawn

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST