SI Bharti Exam Cancelled: राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है, जिससे कई गरीब और मेहनती उम्मीदवारों के सपने चकनाचूर हो गए हैं। कुछ मुट्ठी भर फर्जी अभ्यर्थियों की वजह से पूरी भर्ती परीक्षा रद्द होने का खामियाजा अब ईमानदार उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है। एनडीटीवी से बातचीत में चयनित उम्मीदवारों ने अपना दर्द बयां किया। उनका कहना है कि वे इस फैसले से बेहद आहत हैं और न्याय के लिए डबल बेंच में अपील की है। युवाओं ने सरकार से भी अपील की है कि उनका पक्ष लिया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। यह रिपोर्ट उन उम्मीदवारों की आपबीती है जिनकी सालों की मेहनत एक झटके में बेकार हो गई है