SI Bharti Exam Cancelled: जस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जोधपुर में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर परिजनों और सर्व समाज के साथ धरना देकर, अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि वे हाईकोर्ट की डबल बेंच और सरकार पर पूरा भरोसा करते हैं और मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार उनके मामले में मजबूत पैरवी करे। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी दो साल की कड़ी ट्रेनिंग और चार साल के संघर्ष का हवाला देते हुए न्याय की गुहार लगाई।