सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में पहले गिरफ्तार कुंदन पंड्या की बेटी और भतीजे-भतीजी को गिरफ्तार किया है. एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि कुंदन पंड्या ने लीक पेपर अपनी बेटी रिद्धि और भतीजे नैतिक पंड्या और भतीजी रिद्धि पंड्या को लीक पेपर पढ़वाया.