SI Recruitment-2021 Paper Leak: सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा फैसला आया है. आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका सहित 23 आरोपियों को जमानत मिल गई है, जबकि 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश सुनाया. आरोपियों में ट्रेनी एसआई, डमी कैंडिडेट्स, हैंडलर और पेपर खरीदने वाले शामिल हैं. #RajasthanHighCourt #SIExam #SubInspector #RPSC #AgeRelaxation #ExamNews #JobAlert #RajasthanJobs #CourtOrder #BreakingNews #EmploymentNews #YouthRights #PaperLeak #rajasthannews #chanchalvishnoi