Sikar Farmers Protest: सीकर शहर के जयपुर रोड की कृषि उपज मंडी में करीब 1 महीने बाद फिर से चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। अज्ञात चोरों ने कृषि उपज मंडी के बी ब्लॉक में देर रात दुकान नंबर 4, 25 व 26 के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की घटना से गुस्साए आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने कृषि मंडी का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया ,इसके साथ ही मंडी व्यापारियों ने मुख्य सड़क पर लंबा जाम लगा दिया. #farmersprotest #farmerprotest #sikarfarmersprotest #sikar #sikarfarmerprotest #farmersprotestsikar #viralvideos