Sikar News: Fake Seeds से खीरों की फसल जर्जर, किसानों पर नुक्सान का टूटा पहाड़ | Fake Seed | Farmers

  • 14:18
  • प्रकाशित: जुलाई 30, 2024

 

Sikar News: सीकर जिले में नीदरलैंड की कंपनी द्वारा किसानों को घटिया बीज बेचने का मामला सामने आया है. घटिया बीज के कारण किसानों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दातारामगढ़ के किसानों ने सीकर सांसद अमराराम को ज्ञापन सौंपकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. वहीं खराब बीज के कारण खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार भी लगाई है.

संबंधित वीडियो