सिरोही (Sirohi) जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव (Ajari Village) में एक ऐसा चमत्कारी शिव मंदिर है, जहाँ मृत्यु को भी हार माननी पड़ी थी। यह स्थान है प्राचीन मार्कंडेश्वर ऋषि मंदिर (Markandeshwar Rishi Temple)। मान्यता है कि यहीं पर ऋषि मार्कंडेय (Markandeya Rishi) ने भगवान शिव की कठोर तपस्या कर अल्पायु होने के बावजूद यमराज (Yamraj) को खाली हाथ लौटा दिया था। कहा जाता है कि जब यमराज प्राण लेने आए, तो मार्कंडेय जी ने शिवलिंग पर अपना सिर पटका था, जिसके निशान आज भी शिवलिंग पर देखे जा सकते हैं। यहाँ एक गया कुंड भी है जहाँ अस्थि विसर्जन किया जाता है।.