सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के एक किलोमीटर के दायरे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद लगभग 85 खानों के बंद हो जाने का अनुमान है. इस वजह से खानों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राज्य सरकार को क्लोजर प्लान बनाकर उसे पालन करने के निर्देश दिए हैं. इस फैसले के आने के बाद NDTV की टीम सरिस्का टाइगर रिजर्व के पास पहुंची और पूरे मामले पर स्टडी की कि आखिर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खनन गतिविधियों पर क्या असर पड़ेगा. देखिए हमारी ये खास ग्राउंड रिपोर्ट.