जयपुर (Jaipur) में सफाई कर्मचारियों (Safai Karamcharis) और सरकार के बीच सहमति नहीं बनने के कारण आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन का असर अब शहर की सड़कों पर दिखने लगा है। हड़ताल के चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान (Rajasthan) में किया जाएगा। देखिए कचरे से अटे शहर और हड़ताल के असर पर यह खास रिपोर्ट।