South Asia Clean Energy Forum: जयपुर (Jaipur) में मंगलवार को साउथ एशिया एनर्जी फोरम (South Asia Energy Forum) का आगाज हो गया है. यह 24 अक्टूबर (24 October) तक चलेगा. कार्यक्रम में बढ़ते तापमान, ऊर्जा की बढ़ती मांग और पर्यावरण के अनुकूल मूलभूत ढांचे की जरूरत जैसी चुनौतियों से निपटने के रास्तों पर चर्चा हुई. उद्घाटन सत्र के दौरान भारत (Bharat) में अमेरिका (America) के राजदूत एरिक गार्सेटी ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी सरकार दक्षिण एशिया के अक्षय ऊर्जा रूपांतरण का समर्थन करने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है. दक्षिण एशिया ने खुद को अपनी चुनौतियों के लिए रचनात्मक समाधान तैयार करने वाले सबसे प्रभावशाली क्षेत्रों में से एक के रूप में स्थापित किया है.