झुंझुनूं (jhunjhunu) में भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भीषण गर्मीं में आमजन के साथ पशु पक्षी भी बेहाल हैं. बीड इलाके में काले हिरण को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सभी पशु पक्षियों के लिए पानी और चारे के विशेष इंतजाम किये गए हैं. बीड में चिंकारा के लिए 22 वाटर पॉइंट बनाये गए हैं. इसे लेकर वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. दिनभर वन विभाग की टीम गश्त कर रही है साथ ही चिंकारा (Chinkara) और काले हिरण (black deer) पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही हैं. वाटर पॉइंट में टैंकरों और ट्यूबवेल से पानी डलवाया जा रहा हैं. पशु पक्षियों के लिए उनका पसंदीदा धामन घास भी लगवाया गया है.