Sriganganagar में 100 से ज्यादा गायों की मौत | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 15:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

Cows died in Raisinghnagar: श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर क्षेत्र के भोमपुरा गौशाला में भारी संख्या में गोवंश की मौत का मामला गरमा गया है. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि पिछले कुछ दिनों में ही कम से कम 100 गायों की मौत हुई है. देर शाम अंधेरा होने के कारण स्थिति का सही आंकलन करना मुश्किल हो रहा था. मौके पर पुलिस बल तैनात है और प्रशासन जांच में जुटा है. समेजा कोठी थाना क्षेत्र में स्थित इस गौशाला को करीब 11 वर्ष पूर्व जनसहयोग से स्थापित किया गया था. लेकिन गौशाला प्रबंधन की कथित लापरवाही के चलते लगातार गौवंश की मौतों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है. घटना सामने आने के बाद गौशाला के अध्यक्ष पालाराम बिश्नोई को इस्तीफा देना पड़ा. इसके बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और वे पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. #sriganganagar #cowdied #sriganganagar #bhompuracowshelter #raisinghnagar #BJP #congress

संबंधित वीडियो

730am_raj
7:25
दिसंबर 18, 2025 09:25 am IST