एसएससी की ओर से आयोजित दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के अलवर स्थित एमआइटीआरसी कॉलेज सेंटर पर पुलिस ने पेपर सॉल्व करने में फर्जीवाड़ा करते एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया. अभ्यर्थी ने आनलाइन परीक्षा में फर्जी तरीके से पेपर सॉल्व कराने के लिए 7 लाख रुपए में डील की थी. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक को संदेह होने पर अभ्यर्थी के इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इसके बाद परीक्षा केन्द्र संचालकों ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. इस पर पुलिस ने अभ्यर्थी को पकड़ पूछताछ की, जिसमें फर्जीवाड़े का पूरा खेल उजागर हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए. #SSCDelhiPolice #ExamFraud #AlwarPolice #PaperLeak #DelhiPoliceRecruitment #MITRCCollege #SSCExamScam #RajasthanNews #PaperSolverGang #BreakingNewsAlwar