Sanwariya Seth Temple: चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अब तक रिकॉर्ड तोड़ करीब 35 करोड़ रुपए के चढ़ावे की गिनती हो चुकी है. इस चढ़ावे में सोना-चांदी, सोने के बिस्किट (Gold Biscuits) और एक दर्जन से अधिक विदेशी करेंसी शामिल है.