अलवर (Alwar) जिले के खैरथल स्थित किरवरी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने सात साल की बच्ची इकराना को नोच-नोच कर मार डाला. इकराना अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ खेत पर गई थी. बच्चों के साथ खेत पर मौजूद दादा उन्हें वहीं रुकने की हिदायत देकर बाजार चले गए. शाम को जब बच्चे घर लौटने लगे तो रास्ते में 6-7 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. कुत्तों ने इकराना को घेरकर कई जगह से नोच दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई.