Stuart Broad ने बना दिया ऐसा World Record, क्या तोड़ पाएगा कोई?

  • 1:47
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2023
Stuart Broad World Record: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 49 रन से जीतकर सीरीज बराबरी कर ली. यह टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था. अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉर्ड ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है जिसे टूटने में शायद कई साल लग जाए. ब्रॉर्ड के नाम आखिरी टेस्ट मैच में जो विश्व रिकॉर्ड जुड़ा है वह उनकी किस्मत की वजह से जुड़ा है.

संबंधित वीडियो