Student Protest: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। आज राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर सैकड़ों छात्रों ने इकट्ठा होकर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति (Vice Chancellor) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने गेट से लेकर कुलपति कार्यालय तक रैली निकाली और कुलपति का घेराव करने का प्रयास किया।