सुप्रीम कोर्ट ने आवारा पशुओं से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ा आदेश दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट के एक पुराने फैसले को पूरे देश में लागू करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी स्टेट और नेशनल हाईवे से आवारा पशुओं को हटाया जाए। साथ ही, अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेज कैंपस में बाड़ लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मवेशी अंदर न आ सकें। यह फैसला सड़क हादसों को कम करने और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है।