राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले के तारानगर (Taranagar) में सुनिता किन्नर (Sunita Kinnar) ने समाज के लिए एस मिसाल पेश की है. दरअसल सुनीता किन्नर (Sunita Kinnar) ने सिधमुख की एक गरीब वाल्मीकि समाज की बिना बाप की बेटी का भात भरा है. सुनीता किन्नर (Sunita Kinnar) समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती हैं.