राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में सरकारी स्कूल (Government School) में कक्षा 7 के दलित छात्र (Student) को टीचर (Teacher) ने लात-घूंसों मारा. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने प्यास लगने पर कैंपर (Water Jar) से पानी पी लिया था. आरोप है कि इसके बाद अध्यापक ने जाति (Caste) पूछी. छात्र ने जब जाति बताई तो दलित होने की वजह से टीचर ने जमकर पीटा.