राजस्थान के 9 जिलों में अगले एकेडमिक सेशन से लोकल लैंग्वेज में पढ़ाई (Teaching in Local Languages) शुरू हो जाएगी. स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने बुधवार देर शाम इसका ऐलान करते हुए कहा, 'राजस्थान में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 को लागू करने के बाद किंडरगार्टन यानी प्री-प्राइमरी क्लासेस में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी. राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च और ट्रेनिंग (RSCERT) ने इस पहल के लिए जरूरी सिलेबस पहले ही तैयार कर लिया है.