Teej Festival: जयपुर में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही और तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की स्टॉल लगाई और राजस्थान की कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया। दिया कुमारी ने महिलाओं को तीज महोत्सव की बधाई दी और छोटी चौपड़ पर आयोजित महाआरती में शामिल होने का आमंत्रण दिया।