50 डिग्री पार हुआ तापमान, सरकार का क्या है प्लान?

Heat wave in Rajasthan: राजस्थान पिछले कुछ दिनों से तंदूर की तप रहा है. देश के दस सबसे गर्म शहरों में से आठ इस समय मरुधरा के हैं. फलोदी (Phalodi) में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसी के साथ जयपुर मौसम विभाग (Jaipur Meteorological Department)के ताजा अलर्ट के अनुसार, आगामी 3 दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने और तीव्र हीटवेव( Heat Wave) के साथ साथ 3-4 दिन रेतीले राजस्थान में गर्म हवाएं चलने का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST