Thar Mahotsav in Barmer: थार महोत्सव में कलाकारों ने ऐसे बांधा समा|Rajasthan | NDTV Special | Latest

  • 8:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2025

 

Thar Festival 2025: रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की समृद्ध कला और संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय थार महोत्सव 2025 का बुधवार को भव्य आगाज हो गया है. जिसकी रंगा रंग छटा देखने के बाद हर किसी का दिल राजस्थानी संस्कृति के प्रति आकर्षित हुए बिना नहीं रहता है.महोत्सव का शुभारंभ बाड़मेर शहर के गांधी चौक से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. कलेक्टर टीना डाबी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया. यह यात्रा शहर के आदर्श स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर टीना डाबी ने बैलून उड़ाकर आधिकारिक रूप से महोत्सव का शुभारंभ किया. शोभायात्रा में कलश धारण की हुई महिलाएं, ढोल की थाप पर नाचते गेहरिये, राजस्थानी वेशभूषा में मूंछों पर ताव देते 'थार श्री' प्रतिभागी, और सजे-धजे ऊंट-घोड़ों का घूमर नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे.

संबंधित वीडियो