Karauli में Government Schools का हाल बुरा, नामांकन में आई भारी गिरावट

 Rajasthan News: करौली में शिक्षा व्यवस्था दिन ब दिन बदत्तर होती जा रही है । जिले में एक से पाँचवीं तक के विद्यालयों में छात्रों के नामांकन में हर साल गिरावट हो रही है । जमीनी हकीकत सरकार के दावों के बिल्कुल विपरीत है । कक्षा पहली से आठवीं तक के कुल एक हज़ार इक्कीस एलिमेंटरी स्कूल है । कक्षा पहली से बारहवीं तक चौदह सौ चौदह विद्यालय इसके बावजूद प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति ना के बराबर ही है । रिपोर्ट देखिए ।

संबंधित वीडियो