राम मंदिर की पहली आरती रावण के ससुराल जोधपुर की घी से, अयोध्या जाएगा 600 Kg देसी घी

  • 14:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2023
रामायण में दर्ज है कि भगवान राम और रावण के बीच में युद्ध हुआ था, लेकिन इस बार रावण के ससुराल से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम की पहली आरती और महायज्ञ के लिए जोधपुर (Jodhpur) से विशेष तौर से इकट्ठा किया हुआ 108 कलश शुद्ध देसी गाय का घी 108 रथों पर रखकर ले जाया जाएगा, और इसी घी से मंदिर की अखंड ज्योत को भी प्रज्वलित किया जाएगा. जोधपुर के बनाड़ रोड पर स्थित संदीपन राम धर्म गौशाला के महाराज 2014 से ही इस घी को इकट्ठा कर रहे थे. उनका सपना था कि जब भी राम मंदिर बनेगा तब उन्हीं की गौशाला से इकट्ठा किया हुआ घी वह राम मंदिर को समर्पित करेंगे.

संबंधित वीडियो