Chittorgarh के Gud की मिठास Delhi से Mumbai तक, जानें क्या है इसमें खास !

  • 8:54
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2024

सर्दियों की दस्तक के साथ ही लोगों का खानपान और रहन सहन काफी बदल जाता है । कुछ चीज़ें ऐसी है जिनकी डिमांड सर्दियों में बहुत ही ज़्यादा हो जाती है । इन्ही चीजों में देसी गुड़ भी आता है । सर्दी का मौसम आते ही देसी गुड़ की डिमांड बहुत बढ़ती है । चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे के आसपास का क्षेत्र इन दिनों गुड़ की सौंधी खुशबू से महक उठा है । चित्तौड़गढ़ का देसी गुड हाईवे से गुजरने वाले लोग अपने साथ ले जाना नहीं भूलते । इसी को लेकर देखिए NDTV की ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो