अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने उर्स मेले के दौरान सक्रिय महाराष्ट्र और गुजरात के मोबाइल चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। ये चोर अजमेर की दरगाह में चल रहे उर्स के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जायरिनों की जेब से मोबाइल फोन चुरा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 80 कीमती मोबाइल बरामद किए हैं। जब्त मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लख रुपए है।