राजस्थान (Rajasthan) में बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exams) का दौर शुरू होने वाला है और इस माह के आखिर में इसकी शुरुआत हो जाएगी. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि, राज्य के करीब 6 हजार 41 स्कूल प्रिंसिपल के बगैर चल रहे हैं. इसकी वजह प्रिंसिपल (principal) के पदों पर डीपीसी प्रोसेस का अटक जाना. दरअसल शिक्षा विभाग (Education Department) में प्रिंसिपल के सभी खाली पदों को प्रमोशन के जरिए ही भरने का प्रावधान है. कहने का मतलब ये कि अनुभवी वाइस प्रिंसिपल को ही प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाया जाना है. लेकिन, लेक्चरर्स की वरिष्ठता का मामला कोर्ट में होने के कारण पिछले 12 महीनों से इनकी पोस्टिंग अटकी हुई है.