Chandraloi River: चंद्रलोई नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। नदी में बहे युवकों की तलाश के लिए जल पुलिस और स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। ऐसी घटनाएं अक्सर बारिश के मौसम में होती हैं, जब नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है। #ChandraloiRiverIncident #MissingPerson #NDRFRescue #RiverRescueOperation #FloodSafety #RiverSafety #SearchOperation #MissingPersonAlert