एमपी-राजस्थान में पानी के बंटवारे पर होगा समझौता, जानिए पूरा मामला

  • 8:02
  • प्रकाशित: जनवरी 28, 2024

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना(ERCP) प्रोजेक्ट में पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच आज शाम तक समाधान हो सकता है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को जयपुर पहुंचकर भजनलाल शर्मा के साथ बैठक की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान (Rajasthan) सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने रविवार दोपहर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ERCP पर काम आगे बढ़ाने की बात कही। दोनों राज्य पानी के बंटवारे पर विवाद को सुलझाने को राजी हैं. दोनों मुख्यमंत्री साथ में दिल्ली गए हैं. माना जा रहा है कि शाम तक दोनों राज्यों के बीच एमओयू हो जाएगा.

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST