Rajasthan News: बीपीएल परिवार ओर निराश्रित लोगों के लिए निगम में शहीद भगत सिंह आवासीय कॉलोनी बनाई थी. जिसने 1308 फ्लैट बनाए गए. जिन लोगोंं के सिर पर छत नहीं थी. उन गरीब लोगों के लिए ये सपने से कम नहीं था लेकिन आज ये कॉलोनी न केवल दुर्दशा का शिकार हो रही बल्कि असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. 1308 फ्लैट में से केवल 406 फ्लैट आवंटित होना बाकी है बाकी सभी आवंटित हो चुके ,लेकिन आश्चर्य की बात ये कि जिन लोगों के नाम मकान आवंटित हुए उनमें से एक भी परिवार यहां नहीं रहता , इस आवासीय कॉलोनी को बनाने में 22 करोड़ से अधिक रूपए सरकार ने खर्च किए थे , आज इन मकानों में 90 प्रतिशत से अधिक लोग अवैध तरीके से रह रहे ओर कुछ ने किराया दे दिया फ्लैट ,इसी का नतीजा ये निकला कि यहां धीरे धीरे असामाजिक गतिविधियों के साथ नशेड़ी ,स्मैकिए ओर असमाजिक कंटकों का अड्डा बन गया.