राजस्थान की ये अनोखी ट्रेन जिसमें सिर्फ 15 से 20 यात्री करते हैं सफर!

  • 6:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2024
अजमेर स्टेशन (Ajmer Station) से पुष्कर (Pushkar) जाने वाली ये ट्रेन अजमेर (Ajmer) के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगभग सुबह 9 बजे आती है और लगभग 45 मिनट के इंतजार के बाद पुष्कर के लिए रवाना होती है. इस ट्रेन को लोको पायलट (Loco Pilot) और असिस्टेंट लोको पायलट के द्वारा चलाया जाता है आज हम जानेंगे कैसे इस ट्रेन को चार लोगों के स्टाफ के द्वारा चलाया जाता है. ऐसे तो इस ट्रेन के अंदर 650 यात्रियों के बैठने की क्षमता है लेकिन 9 कोच वाले डिब्बों में गए तो 20-30 यात्री ही मुश्किल से मिले.

संबंधित वीडियो