प्रतापगढ़ में साढे़ तीन क्विंटल अफीम डोडा चूरा बरामद

  • 1:56
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2024
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में साढ़े तीन क्विंटल अफीम डोडा चूरा (Doda Chura ) बरामद किया गया है. अफीम (Afeem) की तस्करी (smuggling) पिकअप से की जा रही थी. बरामद डोडा चूरा की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है. दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार किया गया है. रत्नाखेड़ी मार्ग (Ratnakhedi Marg) पर नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की गई.

संबंधित वीडियो