Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है . ऐसे में एक बार फिर रणथंभौर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है . इस बार रणथंभौर की फलोदी रेंज में बोदल नाका के खाड़िया खाळ वन क्षेत्र में रणथंभौर की चार साल की युवा बाघिन आरबीटी-2313 ने दो शावकों को जन्म दिया है ,बाघिन की तस्वीर नन्हे शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरा में कैद हुई है. #ranthambore #sawaimadhopur #tiger #rajasthannews #breakingnews