Tigress Machali: हर साल 29 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व बाघ दिवस (World Tiger Day) के अवसर पर, राजस्थान (Rajasthan) को एक विशेष सम्मान मिलने जा रहा है. यह सम्मान किसी और को नहीं, बल्कि रणथंभौर नेशनल पार्क की मशहूर और प्रतिष्ठित बाघिन 'मछली' को दिया जाएगा. मछली को यह सम्मान इसलिए मिल रहा है क्योंकि उसने राजस्थान को बाघों का एक प्रमुख घर बनाने में अहम भूमिका निभाई है.