आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के यूपी और पंजाब की तर्ज पर अपराधियों के एनकाउंटर वाले बयान पर जयपुर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तिवारी ने बेनीवाल के बयान को 'जंगल राज' जैसी स्थिति पैदा करने वाला और 'सस्ती लोकप्रियता' हासिल करने का तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि अपराध तय करना और सजा देने का काम न्यायपालिका का है। तिवारी ने राजस्थान में बढ़ते अपराध और हार्डकोर क्रिमिनलों द्वारा व्यापारियों को दी जा रही धमकियों पर भी चिंता व्यक्त की।