Tonk News : इस समय शादी का सीजन चल रहा है. इस बीच राजस्थान के टोंक(Tonk) जिले में एक शादी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गई. जिले के निवाई शहर में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर(Helicopter) में सवार होकर आए. हेलीकॉप्टर में दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.