टोंक: जौनापुरिया-अजीत मेहता की गुटबाजी बीजेपी पर पड़ेगी भारी?

  • 3:18
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2024

टोंक (Tonk) में सबकी जुबान पर बीजेपी (BJP) की गुटबाजी की चर्चा है. एक ओर बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Sukhbir Singh Jaunapuria) का गुट हौ तो दूसरी ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता (Ajit Singh Mehta) का गुट. इन दोनों के बीच जारी सियासी अदावत को खत्म करने की कोशिश मंच पर हाथ मिलाकर और फूल बरसाकर किया तो जा रहा है. लेकिन इन अंदरखाने से जो बात छन कर सामने आ रही है वह जौनापुरिया की धड़कन तेज कर रही है. इसी तो लेकर हमारे संवाददाता ने अजित सिंह मेहता से खास बातचीत की है सुनिए.

संबंधित वीडियो