टोंक जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरियों से भरा एक ट्रैक्टर मासी नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि चालक नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि वहां मौजूद ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित बचा लिया गया। बाद में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को भी नदी से बाहर निकाला गया।