भरतपुर में दर्दनाक हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत हो गई. आज सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार से आते गैस टैंकर ने दोनों बाइक सवारों को कुचला. घटना आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे की है. इस भयावह हादसे में दोनों के शरीर के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए. फिलहाल दोनों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों के शव 30 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे.